‘लॉटरी भाग्य’ क्या है?

जो भी व्यक्ति कॉटरी या अन्य LEGAL GAMBLING में जीत प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं या बारबार असफलता से निराश हो चुके है उनके लिए ‘लॉटरी भाग्य’ सफलता का महामार्ग है, लॉटरी भाग्य’ के जरिए व्यक्ति को ज्यादा धनहानि का सामना नही करना पडता और कम पैसो में ही व्यक्ति लॉटरी या ‘अन्य LEGAL GAMBLING मे कई बार विजय प्राप्त करता है।

हजारों वर्ष पूर्व भारतीय बार ऋषि मुनी साधु संतो द्वारा रचित प्राचीन ज्योतिष महाविद्या, वैदिक समय विज्ञान, अंक ज्योतिष, भृगूसंहिता, वेदशास्त, महापुराण जैसे 300 से ज्यादा महाननम् ग्रंथो पर संशोधन के माध्यम से ”धनप्राप्ती संबंधित उपाय, मंत्र, यंत्र और अन्य रहस्य को समझकर ‘लॉटरी भाग्य की रचना की गई।

लॉटरी भाग्य व्यक्ति की जन्मतिथी अनुसार रचित कुंडली अनुसार उसके भाग्य को ध्यान में रखते हुये उसे लॉटरी में सफलता दिलानेवाल अंक, लॉटरी या अन्य धनप्राप्ती के कार्यों के लिए सबसे महत्वपूर्ण, फलदायी शुभ मुहूर्त लॉटरी में विजय प्राप्त करवाने वाले अदभुत रहस्य एवं उपाय, मंत्र, तंत्र और यंत्र की जानकारी को एक ही जगह एकत्रित करके ‘लोटरी भाग्य’ बनाया जाता है। व्यक्ति अनुसार ‘लोटरी भाग्य’ की रचना करते समय उसके लिए फलदायी योग, नक्षत्र और अन्य जानकारी का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे वह सफलता प्राप्त करें और धन का व्यय भी ना हो।

लॉटरी मे दान का क्या महत्व है?

आपने कई बार सुना होगा के आप १० रुपये दान करोगे तो भगवान आपको १० लाख देगा। इस कहावत को जब हम हमारे पूर्वजो द्वारा रचित ज्योतिष और विज्ञान की नजर से देखते है तो समझ आता है वो कितने सही थे। कुछ भी पाना है तो सबसे पहले देना जरूरी है, लॉटरी जीतने के लिए तो यह कहावत अमृत जैसी है, -लॉटरी हो या अन्य धनप्राप्ती के कार्यों में ढेर सारा धन वही पा सकता है जो दान का महत्व समझता है, शास्त्रों में भी यही लिखा हुआ पाया जाता है, इसलिए हर इंसान को अपनी योग्यता के अनुसार दान करना ही चाहीये, कम अथवा ज्यादा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस दान देने के पीछे भावना शुद्ध होनी चाहिए, आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके दान कर सकते हैं।

धन का प्रयोग तीन प्रकार से किया जाता हैं जिसमें दान को सर्वोत्तम माना गया हैं। प्रथम दान: धन का दान या त्याग महानता की निशानी होती हैं इसलिए पहले के लोग अधिक से अधिक दान दिया करते थे। द्वितीय भोग: धन का उपयोग रोटी, कपड़ा, मकान और अन्य सुख सुविधाओं के लिए करना भी उत्तम माना जाता हैं। तृतीय नाश: यदि आप धन को दान नहीं देते है उसे अपने ऊपर खर्च नहीं करते हैं तो उस धन का आप नाश कर रहे हैं। इसलिए दान, खर्च और बचत में एक संतुलन जरूरी हैं।

लॉटरी मे गुप्त दान का क्या महत्व है?

पुरातत्व एवं प्राचीन शास्त्रों के अनुसार जो धन आप दान करते है उसकी एक सकारात्मक उर्जा होती है, जो यह उर्जा आपके भाग्य से धन आने के सभी अच्छे रास्तों को खोल देती है और आपको धनप्राप्ति होने लगती है, पर जब दान देने के बाद सब जगह इसकी चर्चा होने लगती है तो आपके दिये गये दान मे ‘नकारात्मक उर्जाओं का प्रवेश होने लगता है और दान का महत्व और लाभ देने की क्षमता खत्म हो जाती है, और व्यक्ति को कोई फायदा नहीं मिलता। इसलिए दान को गुप्त रखना महत्वपूर्ण होता है।

Leave a Reply